कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की. इंडियन एयरफोर्स ने कहा, भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए बेहद दुख है. भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है. भारतीय वायुसेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे. मै गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS