ग्राम करमोती के शासकीय हाई स्कूल में चाइल्ड लाईन कांकेर के टीम के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल स्टाफ व बच्चों के उपस्थिति में लाक डाउन के दौरान बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पडा उसपर चर्चा किया गया बच्चे अधिकतर मोबाईल गेम के प्रति आकर्षित हुए हैं बच्चों को इन सबसे दुर रहने इसके दुष्परिणामों पर भी चर्चा किया गया चाइल्ड लाईन समन्वयक अमित बघेल के द्वारा बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम कानून,गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई साथ ही बच्चों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया टीम के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई । उपस्थित सभी को बच्चों से संबंधित समस्या आने पर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 टोल फ्री नम्बर में कॉल कर बच्चों की मदद के लिए कहा गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती बालो पोटाई,उप सरपंच श्याम सिंह सोनवानी, स्कूल प्राचार्य गणेश यदु, शिक्षिका नीतु लाटिया, शिक्षक अशोक तेता चाइल्ड लाईन कांकेर के सदस्य दिपीका सिंहसार,सीमा यदु, महेश साहू आदि उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में आभार स्कूल प्राचार्य व ग्राम के सरपंच के द्वारा किया गया करमोती के स्कूल को इस कार्यक्रम के लिए चयन करने पर स्कूल स्टाफ के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS