संवाददाता-फिलिप चाको
नारायणपुर- चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आज जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में समापन हुआ। समापन समारोह में संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाए दी। श्री निषाद ने मुख्य अतिथि की आसंदी से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है। हारने वाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए। मेहनत और लगन से निश्चित ही सफलता मिलती है। संजारी.बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभ्यास से सफलता अवश्य मिलती है। खिलाड़ियों को खेल में उत्कृष्ट प्रदशर्न करने सतत् अभ्यास करना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा और नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा ने भी खिलाड़ियों को संबोधित कर बधाई एवं शुभकामनाए दी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में राज्य के पाॅच संभाग दुर्ग बस्तर सरगुजा रायपुर और बिलासपुर के लगभग 700 प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रस्साकसी थाई बाक्सिंग म्युथाई फुटबालए खो.खो में भाग लेकर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदशर्न किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में सम्पूर्ण खेलों में दुर्ग संभाग प्रथम बस्तर संभाग द्वितीय और रायपुर संभाग तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि वर्मा
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS