छतीसगढ मे कांग्रेस सरकार की कुरीतियों के कारण चारो ओर हताशा और निराशा का माहौल –केदार कश्यप,,,

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाकार्यसमिति की बैठक हुई आयोजित,

नारायणपुर – भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाकार्य समिति की बैठक पूर्व शिक्षामंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप के मुख्यअतिथ्य मे व भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मनंद नेताम,भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी,भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा गौतमगोलछा, अजजा मोर्चा जिलाप्रभारी सोमेश सोरी भाजपा अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष रजमन कौर्राम,भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षद्वय रुपसाय सलाम,नारायण मरकाम विशेष आतिथ्य मे सम्पन हुई।इस दौरान केदार कश्यप ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा की आदिवासी वर्ग की चिंता करने की बात करने वाली कांग्रेस सरकार मे आज सबसे ज्यादा आदिवासी वर्ग शोषित व पीडित है, छतीसगढ मे कांग्रेस की कुरीतियों के कारण चारो ओर हताशा और निराशा का माहौल है क्योकी ढाई साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी भूपेश सरकार अपना एक भी चुनावी वादा पुरा नही कर पायी है तेंदूपत्ता संग्रहको को बोनस,चरण पादुका,जीवन बीमा,छात्रों के लिये छात्रवृति का प्रावधान था।मगर सरकार ने इन सब योजनाओ को बंद कर दिया।आदिवासी युवतियां और महिलायें आज सुरक्षित नहीं है,राष्ट्रपति के दतक पुत्र विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा और पहाड़ी कोरवा भी लगातार प्रताड़ना का शिकार हो रहे है।
बैठक में ब्रह्मनंद नेताम,नंदलाल मुड़ामी,सोमेश सोरी,बृजमोहन देवांगन,गौतम गोलछा,रजमन कौर्राम व नारायण मरकाम ने भी संबोधीत करते हुये कहा की आज प्रदेश मे कांग्रेस सरकार मे आदिवासी सहित प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार के क्रिया-कलापों से परेशान है ,और अपने को ठगा महसूस कर रहा है,खेती किसानी के समय मे किसानो को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है।वही आज प्रदेश का युवा अपना बेरोजगारी भत्ता का इन्तज़ार करते बैठा है न तो भत्ता मिला न ही रोजगार का पता है।जिस घोषणा पत्र के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश की सत्ता मे आयी आज वे घोषणाएं महज ढकोसला साबित हुई है ,वही वक्ताओं ने आगे कहा की आप सभी प्रणले की आनेवाले 2023 के विधानसभा चुनाव मे प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनायेगे और जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगे इसी लक्ष्य को लेकर हम सभी को चलना है साथ ही प्रदेश की भूपेश सरकार की नाकामियों व केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहूंचाने का कार्य करना है इस अवसर पर प्रभूलाल दुग्गा,प्रताप मंडावी, रामप्रसाद कुमेटी,राकेश कावडे,लखन नूरेटी,अजय भारद्वाज,चैतराम कुमेटी,भुरवा सलाम,बुधराम कौर्राम, गज्जु पोटाई,प्रमेश उइके,हेमू दुग्गा,रमेश कर्ँगा,संतुराम कचलाम,मेहतर उइके,सोमजी कावडे, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!