ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन
कांकेर जिले के टहकापर में हलषष्ठी का पर्व बड़ी धुम-धाम, हर्षोल्लास के साथ विधि विधान से मनाया गया। गायिका संतोषी सेन के साथ महिलाओं ने अपने पुत्र की दीर्घायु और समृद्धि की कामना के लिए हलषष्ठी का व्रत रखा। अपने गाँव में माताओं-बहनों के साथ सामूहिक रूप से भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती के प्रतीक के रूप में सगरी बनाकर, जल चढ़ाकर, नारियल, धूप बत्ती, लाई एवं पसहेर चांवल के प्रसाद चढ़ाकर सगरी पूजा की। संतानों की दीर्घायु व सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हुए क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली की कामनां की। हल षष्ठी की कथा सुनी।p महिलाएं ने बताया कि इस दिन व्रत के दौरान वह कोई अनाज नहीं खाती हैं ,तथा महुआ की दातुन करती हैं। हलषष्ठी व्रत में हल से जुती हुई अनाज और सब्जियों का इस्तेमाल नहीं किया जाता। व्रत में तिन्नाी का चावल, केर्मुआ का साग, पसहर का चावल आदि खाई जाती है। हलषष्ठी व्रत में सिर्फ भैंस का दूध, दही और घी का प्रयोग किया जाता है। इस अवसर पर वादना जैन, रेखा पटेल किरण भास्कर कुलेश्वरी साहू, नीरा साहू ,उमेश्वरी पटेल , पीलेश्वरी पटेल, गायत्री डडसेना , उमेश्वरी जुरी मुकेश साहू रितु पटेल ,सीमा पटेल, रेखा पटेल गुनीता साहू , महाराज सज्जन पुरी सहित बड़ी संख्या में माता-बहनों की उपस्थित रही।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS