1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी प्रारंभ हुई है,, किसान बड़े ही उत्साह के साथ फसल तैयार होने के बाद खरीदी केंद्रों में ले जाकर बेच रहे है,, और मुनाफा कमा रहे है,, धमतरी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहा किसान का मुनाफा छीनकर खरीदी केंद्र प्रभारी अपना मुनाफा कमाने में लगे हुऐ है,,
जी हां हम बात कर रहे है धमतरी जिले के डुबान ग्राम मोंगरागहन बारगरी लैंप्स का है जहा खरीदी केंद्र प्रभारी नकुल जैन के द्वारा किसानों का हक छीना जा रहा है,, खरीदी केंद्र प्रभारी के द्वारा नियम के विरुद्ध किसानों से प्रत्येक बार दाना में 2 से 4 किलो तक अधिक धान लिया जा रहा है,, वही किसान अपना धान खरीदी करने 30 से 32 किलोमीटर की दूरी तय कर आते है और इस तरह डुबान क्षेत्र के किसानों के साथ धोखा धडी हो रहा है,,, डूबान क्षेत्र के किसानो ने
शासन-प्रशासन, से कार्रवाई कराने की मांग की,
आप भी देखिए इस पूरे वीडियो को सीजी फर्स्ट न्यूज़

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS