छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में जंगली जानवारों का आतंक लगातार जारी है। पता चला है कि अब यहां शनिवार सुबह एक भालू ने डोरी बिन के वापस लौट रही एक महिला पर हमला किया है। इस दौरान भालू ने महिला के सिर और चेहरे से मांस नोच लिया है। महिला ने शोर मचाया, तो लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब भालू जंगल की ओर भाग निकला है। इसके बाद महिला को एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, ये पूरा मामला जिले के भालू प्रभावित जंगल की सीमा से सटे गांव रूमगा गांव का है जहां बिरसिया बाई जंगल की ओर डोरी बीनने गई थी, तभी वापस लौटते समय महिला का सामना भालू से हो गया और उसने महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और भालू ने महिला के सिर और चेहरे का मांस नोच लिया है। अब महिला का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है ।
एक महीने पहले भी किया था हमला
जिले में जंगली जानवारों का आतंक लगातार जारी है। इससे पहले एक हाथी ने मरवाही रेंज के एक गांव में शुक्रवार रात को एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचाया था। वहीं एक महीने पहले सरमा गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया था। उस दौरान भी ग्रामीण के सिर और चेहरे से मांस नोच लिया था।
जिले में लगातार लोगों पर हमला करते रहे हैं भालू
जिले में भालुओं का लगातार हमला लोगों पर होता रहा है। वहीं एक दुर्लभ प्रजाति के सफेद भालू की मौत भी हो चुकी है। दिसंबर माह में वह कुएं में गिर पड़ा था। लोगों ने देखा भी, लेकिन बाहर मादा भालू को देख कोई उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इससे पहले मार्च में भालू मरवाही स्थित इंदिरा गार्डन और उसके आसपास के क्षेत्र में पहुंच गया था। दिसंबर में गौरेला क्षेत्र के खोडरी में एक वृद्ध को मार दिया और जनवरी में देवरानी-जेठानी पर हमला किया था।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS