जनसुनवाई में हुआ जमकर बवाल, तोड़फोड़: अचानक आए युवा कांग्रेसी और हंगामा मचाते हुए करने लगे तोड़फोड़, मंच छोड़कर भागे अफसर।

संवाददाता – अमर यादव

मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत लोहरसी में ACC सीमेंट प्लांट शुरू करने के लिए आयोजित जनसुनवाई में गुरुवार को दोपहर जमकर बवाल मच गया। जानकारी के अनुसार जनसुनवाई का विरोध करते हुए स्थानीय ग्रामीण अपनी बातें रख रहे थे। तभी अचानक दर्जनों गाड़ियों में सवार सैकड़ों लोग पहुंचे और जमकर हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दिया। विवाद और तोड़फोड़ होते देखकर मंच पर मौजूद अफसर कुर्सी छोड़कर भाग गए। वहीं, पुलिस भी तमाशबिन बनी रही। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।


दरअसल, पचपेड़ी क्षेत्र के विद्याडीह टांगर, गोड़ाडीह, लोहर्सी सहित आसपास के आधा दर्जन गांव की जमीन को अधिग्रहित कर यहां ACC सीमेंट फैक्ट्री स्थापित करने की योजना है। फैक्ट्री लगाने के लिए पर्यावरण प्रदूषण विभाग से अनुमति मिलना बाकी है। इसके लिए ही गुरुवार को ग्राम लोहर्सी हाई स्कूल मैदान में जनसुनवाई होनी थी।
सुबह 12 बजे से शुरू होनी थी। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ पहले से ही वहां पहुंच गई थी। जनसुनवाई का विरोध करने वालों के साथ ही समर्थन करने वाले लोग भी वहां मौजूद थे, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। ग्रामीण पक्ष और विपक्ष में अपनी बातें रख रहे थे। तभी मस्तूरी विधानसभा युवा कांग्रेस के लोग मौके पर पहुंचकर अचानक हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान अफसर बारी-बारी से सबको मौका देने की बात कहते रहे।

लेकिन, किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। अचानक 500 सौ से 1000 की संख्या में पहुंचे युवा कांग्रेस के लोग पहुंचे और, हंगामा मचाते हुए बवाल करने लगे और तोड़फोड़ करने लगे।
जनसुनवाई में ग्रामीण अपनी बात रख रहे थे, तभी दोपहर करीब 01.30 बजे अचानक 500 से 1000 की संख्या में बाहरी लोग पहुंचे और नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाने लगे। उन्होंने बेरीकेडिंग को तोड़ दिया और कुसियों में भी तोड़फोड़ करते हुए भीड़ मंच तक पहुंच गई। उनके विरोध और हंगामे को देखते हुए मंच पर बैठे अफसर कुर्सी छोड़कर चले गए। वहीं, भीड़ हंगामा मचाते जनसुनवाई स्थगित करने की मांग करती रही।युवक कांग्रेस जिंदाबाद के लगा रहे थे नारे तोड़फोड़ और हंगामा करने वाले लोग जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया युवक कांग्रेस कि विरोध करने वाले लोग बाहर से आए थे, जिन्हें कांग्रेस नेताओं ने बुलाया था। उनकी सह पर ही उन्होंने तोड़फोड़ किया है और पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। वहीं, ग्रामीण ऐसा करते तो पुलिस उन पर लाठियां लेकर टूट पड़ती।

तोड़फोड़ करते रहे लोग और तमाशबिन बनी रही पुलिस

जिस समय लोगों की भीड़ पहुंची, उस समय बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे। मंच पर पुलिस के अफसर भी सबकुछ देख रहे थे। उनके सामने बेखौफ होकर लोग बेरीकेडिंग को तोड़ते हुए कुर्सियों में तोड़फोड़ करते रहे। इसके बाद भीड़ मंच तक पहुंच गई। लेकिन, पुलिस अफसर और जवान पूरे समय तमाशबिन बने रहे।

जनसुनवाई स्थगित करने की घोषणा हंगामा मचाने वाले लोग जनसुनवाई स्थगित करने की मांग करते रहे। उन्होंने ADM आरए कुरुवंशी को घेर लिया और जनसुनवाई स्थगित करने की अधिकारिक घोषणा पर अड़ गए। उनके विरोध और हंगामे को देखकर ADM कुरुवंशी ने जनसुनवाई स्थगित करने की घोषणा की, तब जाकर लोग शांत हुए।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!