गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी. (फाइल फोटो)
गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति की ऊंचाई भी सरकार ने निर्धारित किया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि 9 सितंबर से 19 सितंबर तक चलने वाले गणेश उत्सव के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर अधिकतम 4 फीट की ऊंचाई वाली ही मूर्ति रखी जा सकेगी.
गुजरात सरकार ने कोरोना के मद्देनजर जन्माष्टमी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 30 अगस्त की मध्य रात्रि 1 बजे से राज्य के 8 बड़े शहरों में एक दिन के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. सरकार ने फैसला लिया है कि मंदिर में एक समय में 200 से ज्यादा श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति की ऊंचाई भी सरकार ने निर्धारित किया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि 9 सितंबर से 19 सितंबर तक चलने वाले गणेश उत्सव के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर अधिकतम 4 फीट की ऊंचाई वाली ही मूर्ति रखी जा सकेगी. वहीं घर पर अधिकतम दो फीट की मूर्ति की स्थापना की जा सकेगी. पंडाल में सिर्फ आरती और प्रसाद वितरण ही हो सकेगा. इसके अतिरिक्त कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS