लगातार रोजाना आंदोलन कर अपनी जायज मांगों की ओर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते आ रहे ,
जिला कलेक्टर बालोद ने भी स्वीकार किया है, BSP प्रबन्धन को लाल पानी से प्रभावित किसानों को स्थाई रोजगार देना होगा ,यह आदेश 2019 में जिला कलेक्टर जिला कलेक्टर रानू साहू के द्वारा BSP प्रबन्धन को 2019 में दिया गया है, पर आज तक किसी को कोई स्थाई रोजगार प्रबन्धन की ओर से उपलब्ध नही कराई गई है।
कल दिनाँक 07/12/21 दिन मंगलवार को शाम 6 बजे स्थानीय प्रशासन की अगवाई में BSP माइंस ऑफिस पर त्रिप्क्षिय बैठक रखा गया, जिसमे प्रशासन की ओर से स्थानिय SDM मैडम प्रेमलता चन्देल (अनुविभागीय अधिकारी), स्थानिय CSP मनोज तिर्की (नगर पुलिस अधीक्षक), BSP प्रबन्धन की ओर से CGM माइंस एंड रावघाट, GM दल्ली माइंस, GM राजहरा माइंस, GM महामाया माइंस, DGM पर्सनल, AGM महामाया माइंस, Astt मैनेजर पर्सनल आई.ओ.सी., लाल पानी प्रभावित प्रतिनिधी में कॉमरेड महेंद्र कुमार कुलदीप, कॉमरेड जीत गुहा नियोगी, कॉमरेड बसन्त रावटे, कॉ.यादराम कोर्राम, कॉ. ईशवर निर्मलकर, कॉ. हुमान तुमरेकी, कॉ पवन विश्वकर्मा, कॉ ग्रिजित दुग्गा मौजूद थे, पर इस बैठक में कोई हल नही निकलने से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी SDM मैडम और CSP सर द्वारा दो दिन का समय मांगा गया तब स्थानीय SDM मैडम CSP सर की बातों का सम्मान कर, यह निर्णय लिया गया कि दो दिनो तक के लिए आंदोलन को स्थगित किया गया।…
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS