जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के गांदरबल जिले (Ganderbal District) में सीआरपीएफ (CRPF) के एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) कर ली. गांदरबल के गुंड इलाके (Gund Area) में घटी यह घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है. आत्महत्या करने वाले CRPF जवान देवनाथ यादव सीआरपीएफ के 118वीं बटालियन का हिस्सा थे और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले थे.
अधिकारियों ने बताया कि 41 वर्षीय देवनाथ यादव (Deonath Yadav) ने आज सुबह सीआरपीएफ कैंप गुंड में ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली. अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले यादव को अस्पताल में भर्ती कराया जाता, उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मृतक सीआरपीएफ जवान के शव को कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी केडीसी को बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने जानकारी दी कि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि जवान ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.
छत्तीसगढ़ से भी आई थी ऐसी खबर
इससे पहले, 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले से ऐसी खबर सामने आई थी. जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी. गरियाबंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्रीपारा गांव स्थित सीआरपीएफ के 65वीं बटालियन के कैंप में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह (Assistant Sub Inspector Udayveer Singh) ने खुद को गोली मार ली.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान कैंप में थे तभी सिंह ने अपने एके-47 रायफल से खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकार अन्य जवान सिंह के कमरे की ओर भागे. बाद में जवानों ने सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिंह उत्तर प्रदेश के निवासी थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ अधिकारी के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS