जांजगीर-चांपा जिला के नगर पंचायत राहौद में प्रतिवर्ष होने वाले रावत नाच महोत्सव का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ

संवाददाता:- सुरेश कुमार गुनी

जांजगीर-चांपा जिला के नगर पंचायत राहौद में प्रतिवर्ष होने वाले रावत नाच महोत्सव का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ हर साल की भांति इस वर्ष भव्य एक दिवसीय रावत नाच का आयोजन किया गया आपको बता दें कि इस रावत नाच महोत्सव में छत्तीसगढ़ के कई जिलों से यदुवंशी समाज के लोग आते हैं और अपना नित्य प्रस्तुत करते हैं एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भव्य रावत नाच महोत्सव को देखने के लिए आते हैं यहां पर महोत्सव को सोभा बढ़ाने के लिए आकाश झूला मीना बाजार जादू टॉकीज विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के लिए आते हैं नगर पंचायत एवं व्यापारी बंधु की ओर से रावत नाच महोत्सव में 21000 प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार 15000 तृतीय पुरस्कार 11,000 चौथ पुरस्कार 7000 एवं प्रत्येक यादव बंधुओं के लिए 11, 00 का सांत्वना पुरस्कार रखा गया था जिसमें इस बार महोत्सव का 1 प्रथम इनाम खमतराई यादव बंधु बिलासपुर 2 द्वितीय पुरस्कार जय यादव जय माधव दल गिरशा 3 तृतीय पुरस्कार राधा कृष्णा यादव दाल बलौदा बाजार 4 चतुर्थक पुरस्कार राजकुमार यादव दल करमंदी एवं 5 पंचम पुरस्कार कृष्णा यादव दल रामपुर को प्राप्त हुआ

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!