संवाददाता :- सुरेश कुमार गुनी
जांजगीर-चांपा जिला के राहौद नगर में डॉ भागवत देवांगन के स्मिति एवं जन्म दिवस के तत्वधान में रक्तदान शिविर आयोजित जीपीडी ग्रुप अंजोर फाउंडेशन सहयोग से संपन्न हुआ जिसमें नगर और आसपास के लोगो द्वारा रक्तदान देने का उत्साह देखने को मिला साथ ही साथ रक्तदान के बाद केला और मैंगो जूस भी वितरण किया गया सर्वप्रथम रक्तदान सुरेश गुनी युवा पत्रकार सूर्यकांत पटेल मोहन देवांगन इस प्रकार बड़ी संख्या में रक्तदान किया मेटल एवं प्रस्तुति पत्र से सम्मानित किया गया साम चार बजे तक कुल 90 रक्तदान पूर्ण चुका था
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 30