समाचार
विधानसभा उप निर्वाचन के लेखा समाधान बैठक आयोजित
उत्तर बस्तर कांकेर 04 जनवरी 2023 :- विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन में सभी प्रत्याशियों के द्वारा निर्वाचन के दौरान किये गये व्यय संबंधी निराकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में लेखा समाधान बैठक आयोजित किया गया। विधानसभा भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन में सात अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। कलेक्टर ने उप निर्वाचन के अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में व्यय संबंधी जानकारी ली, जिसमें जिला कोषालय अधिकारी द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम द्वारा 19 लाख 08 हजार 944 रुपये व्यय किया गया।

इसी प्रकार इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मनोज मण्डावी द्वारा 24 लाख 33 हजार 780 रूपये, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम जुर्री द्वारा 02 लाख 01 हजार 217 रूपये, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्याशी डायमण्ड नेताम द्वारा 36 हजार 10 रूपये, अम्बेडकराईड पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी शिवलाल पुड़ो द्वारा 05 हजार रूपये, निर्देलीय प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम द्वारा 10 लाख 30 हजार 518 रूपये व्यय करने की जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया गया कि निदर्लीय प्रत्याशी दिनेश कुमार कल्लो द्वारा व्यय की जानकारी नहीं दिया गया है, उन्हे 07 जनवरी तक जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया है।

बैठक में प्रत्याशियों के अभिकर्ता नंदकिशोर ओझा, सुमेरसिंह नाग, सुनील गोस्वामी, डायमण्ड नेताम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम, डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार मारबल, व्यय प्रेषक प्रवीण रेड्डी, जिला कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम सहित लेखा अधिकारी लारेंस कुमार उपस्थित थे

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS