जिला प्रशासन की पहल पर 10 दिवसीय आवासीयविशेष कोचिंग कक्षा का किया जा रहा संचालन

जिला ब्यूरो :-फिलिप चाको


कलेक्टर ने जिले के मेधावी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु किया उनका उत्साहवर्धन

बालोद 17 जनवरी 2023
जिला प्रशासन बालोद की पहल पर शिक्षा विभाग द्वारा लाईवलीहुड कालेज पाकुरभाट में मेधावी विद्यार्थियों के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु 10 दिवसीय आवासीय विशेष कोचिंग कक्षा ‘‘प्रतिभा प्रवीण‘‘ का संचालन 16 जनवरी से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने विशेष कोचिंग स्थल में पहुॅचकर मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे आप अपने और परिवार के सपनों को पूरा कर सकते हैं। यही वो समय है, जब आपको अपना बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे परिणाम हासिल करना है। परीक्षा का समय नजदीक है, अब आपको समय प्रबंधन कर बेहतर तरीके से परीक्षा के दौरान पढ़ना व लिखना है। किसी प्रकार का मानसिक दबाव नहीं लेना है, अपने आप पर विश्वास रखें और बेहतर तरीके से परीक्षा दिलाएॅ। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद श्री मुकुल के पी साव उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोचिंग के सुचारू संचालन के लिए लोचन देशमुख व्याख्याता को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पिछली कक्षा व त्रैमासिक, अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की प्रावीण्यता के आधार पर प्रत्येक विकासखण्ड से 10वीं के 06 व 12वीं के 06 विद्यार्थी इस प्रकार कोचिंग हेतु कक्षा 10वी से कुल 30 तथा कक्षा 12वी से 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कोचिंग हेतु कक्षा 10वीं में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा 12 वीं में अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, गणित, जीवविज्ञान, अर्थशास्त्र व लेखाशास्त्र विषय का चयन किया गया है। कोचिंग के लिए जिला के विद्यालयों से उत्कृष्ट विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति की गयी है। प्रातः 08 बजे योग, 09 बजे नाश्ता के पश्चात् 9.40 से सायं 4.20 तक विषय आधारित समय सारणी अनुसार कक्षाएं संचालित होंगी। मध्यांतर में भोजन करेंगे। सायं 06 से 08 स्व अध्ययन व दिन भर की कक्षाओं से प्राप्त ज्ञान की पुनरावृत्ति निर्धारित है। रात्रि 8 से 9 बजे भोजन पश्चात विश्राम। उन्होंने बताया कि बालिकाओं के निवास के लिए बालिका छात्रावास तथा बालकों के लिए कालेज में व्यवस्था की गयी है। बालिकाओं तथा बालकों के साथ रात्रि विश्राम हेतु शिक्षा विभाग से डृयूटी निर्धारित की गयी है। स्वास्थ्य की सतत निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग से डृयूटी लगाई गयी है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा हेतु महिला तथा पुरुष आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी है। कोचिंग का सतत् निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग से रुपेश कश्यप, नोडल सेजेस बालोद को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित कर सत्र 2023 की बोर्ड परीक्षा हेतु प्रश्न बैंक का निर्माण कराया गया जिसका विमोचन कलेक्टर द्वारा किया गया।

philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!