जिला स्तरीय गणित स्पर्धा में प्रथम आने पर ओम का हुआ सम्मान
कुरुद:-विगत शिक्षण सत्र 2019-20 में राष्ट्रीय गणित एवं विज्ञान दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय गणित प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किरण पब्लिक स्कूल कुरुद के मेघावी छात्र ओम चंद्राकर का सम्मान विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीके साहू व बीआरसीसी राजेश पांडेय के करकमलों में किया गया।
संस्था के शिक्षक मुकेश कश्यप ने बताया कि यह स्पर्धा पिछले साल कोरोना काल के पहले आयोजित हुई थी , जिसमे ओम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया था ,परन्तु कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव के प्रारम्भ होते ही शिक्षण संस्थान बन्द हो गए व इसके विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत नही किया गया था।
इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीके साहू ने ओम को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी कड़ी मेहनत ,लगन और जज्बे की तारीफ करते हुए आगे भी इस लय को बनाए रखने की बात कही।इसी तरह श्री साहू ने विद्यालय के अब के बेहतरीन सफर और लगातार प्रतिभाओ के यहां उभरते रहने की उन्होंने तारीफ की।
बीआरसीसी राजेश पांडेय ने भी ओम के टैलेंट की तारीफ करते हुए इसी तरह लगनशीलता के साथ पढाई करते हुए आगे बढ़ते रहने की बात पर बल दिया।
ओम ने सभी का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए इसे खुद की कड़ी मेहनत,शिक्षको के कुशल मार्गदर्शन व माता-पिता के आशीर्वाद का प्रतिफल बताया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS