जिला ब्यूरो :-फिलिप चाको
दिनांक -23.07.2022
बालोद :- विगत कुछ दिनो से हो रहे भारी वर्षा के मददेनजर पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक श्री बोनीफास एक्का नोडल अधिकारी के द्वारा जिला बालोद के समस्त थानो में हाई अलर्ट किया गया है बाढ से होने वाले जनधन की हानि के संबध में ग्राम के कोटवार, सरपंच व ग्राम प्रमुख के माध्यम से लोगो को सुचित किया जा रहा है कि बाढ की स्थिति निर्मित होने तत्कालिक आवागमन बंद करवाकर रास्ता बंद कर उसे पार न करने की समझाईस दी जा रही है। पूल-पुलिया मे उससे उपर पानी बहने पर उसे पार नही करने हेतु बाढ वाले क्षेत्रों में पुलिस कर्मचारी व कोटवार की ड्यूटि लगाई गई है।
किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर नीचे दिये गये फोन/मोबाईल नम्बरो पर सम्पर्क करें।
पुलिस कंट्रोल रूम- फोन न-07749223804, 9479191160
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री बोनीफास एक्का – 9425256620
प्रभारी साइबर सेल एवं यातायात श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी – 7067809043 , समस्त थाना प्रभारी जिला बालोद

Author: philip chacko
Post Views: 119