प्रदेश को नया DGP अशोक जुनेजा के रूप में मिल चुका है, मगर इसके बाद कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस महकमे में अफसरों के अनुभव के मुताबिक जुनेजा से कुछ सीनियर अफसर भी थे, पर उन्हें किनारे कर जूनियर को अहम पद सौंपा गया है। अब खबर ये भी है कि उन अफसरों को भी बड़े ओहदे दिए जाएंगे। पुलिस हेडक्वार्ट्स में सीनियर अफसर स्पेशल डीजी आरके विज को डीजीपी बनाए जाने की चर्चाएं थीं। विज के काम करने का एक्टिव तरीका भी इस बात को पुख्ता करता था। मगर अब उनके जूनियर को ये जिम्मा सौंप दिया गया है।
अब बदलाव की चर्चा
पुलिस हेडक्वाटर्स से मिल रही खबरों की माने तो बड़े अफसरों के ओहदे में जल्द बदलाव होगा। कुछ जिलों के एसपी भी बदले जाएंगे। आरके विज चूंकि मौजूदा DGP जुनेजा से सीनियर अफसर हैं उन्हें PHQ से हटाकर दूसरी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
एक बैठक के दौरान सभी सीनियर आईपीएस।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS