मस्तुरी से अमर यादव की रिपोर्ट
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा जिला सहकारी बैंक मर्यादित बिलासपुर की नई शाखाएं खुल गईं हैं। सहकारिता के चेयरमैन आपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकरशनिवार को इनका वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने के लिए कई जगह बैंक खोले जा रहे हैं क्योंकि अधिकतम लोगों को बैंकिंग सुविधा के लिए बैंकों का होना आवश्यक है
केंद्र सरकार डीबीटीएल के माध्यम से एक बटन दबाने पर सीधे लोगों के खाते में पैसे डाल रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार का भी यही उद्देश्य है कि लोगों के हाथों में पारदर्शिता के साथ पैसा आए और जरूरतमंदों तक पहुंच पाए ग्राम जोंधरा क्षेत्र के लोगों खुशी बनी रहे
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि सहकारी बैंक विकास के पथ पर अग्रसर है। जोंधरा शाखा खुलने से इन इलाकों के लोगों को नए रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराएंगे। सहकारिता के माध्यम से शून्य ब्याज दर पर कई लोगों को रोजगार मिल रहा है। समूह के माध्यम से भी कई लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान अटल , श्रीवास्तव सहकारिता बैंक अध्यक्ष, प्रमोद नायक, मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, श्रीमती किरण संतोष यादव, जिला पंचायत सदस्य किरण तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ,राजेश्वर भार्गव, जिला पंचायत सभापतिजिला प्रदेशसचिव महिला कांग्रेस मजदूर संघ बिंदू जयसी सहकारिता मैनेजर दीपक तिवारी, सरपंच प्रतिनिधि उत्तरा रात्रे, उपसरपंच दिनेश शर्मा बजरंग एवं पंच गढ़ ग्रामवासी किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे!
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS