kanker डूमरपानी में मनाई गई राज शाकंभरी महोत्सव .. कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी जी रहे प्रमुख अतिथि।
शामिल हुए…. मरार समाज के जिला अध्यक्ष श्री कौशल पटेल,
राज अध्यक्ष.. राजकुमार पटेल, प्रताप पटेल, रामेश्वर पटेल, आशा राम पटेल, मधु सुमन, सेवक राम। बड़ी संख्या में मरार समाज के सभी घटक के लोग सम्मिलित रहे।
अतिथि रहे.. अरुण मरकाम जनपद अध्यक्ष चारामा, सत्कार पटेल सदस्य जनपद पंचायत, दिनेश पटेल नगर पंचायत नरहरपुर, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सुखदास पटेल, ह्रदय राम शोरी उपाध्यक्ष प्रदेश तुलसी मानस प्रतिष्ठान,नरहरपुर मण्डल अध्यक्ष दिनेश नागदोने कुशल नेताम आर आर नागवंशी गोविंद पटेल राधे कौशिक आदि।
सांसद श्री मोहन मंडावी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि .. दुर्गा स्वरूपा माता शाकमभरी ने आशुरो का नाश कर धरती के लोगों को भयंकर अकाल से छूटकारा दिलाकर पुनः धरती में हरियाली आई जिससे धरती में साग सब्जी फसल होने लगा जीवन खुशाहाल हुआ। रामायण को आधार बनाकर विभन्न प्रसंगों के माध्यम से सांसद ने कहा कि…आज आवयस्कता है,पटेल समाज को की वे संगठित होकर अपने मूल व्यवसाय के साथ बच्चों को संस्कारवान बनाए, शराब मुक्त समाज का संकल्प ले, बच्चो को पढ़ाए लिखाए।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS