जिला ब्यूरो :- फिलिप चाको
दल्ली बालोद :- मृत युवक कि हुई शिनाख़्त दल्ली राजहरा चिखला कसा निवासी युवा ट्रांसपोर्ट और ऑइल व्यवसायी कबीर तुली के रूप में कि गई हैं, पुलिस इस जाँच में जुटी है कि ये आत्महत्या है या हत्या मौके पर साइबर कि टीम और महामाया पुलिस दल्ली पुलिस पहुँच चुकि है और परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मर्ग कायम कर आगे कि कार्रवाही में जुटी हैं शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंपा जायेगा, पूरे दल्ली में मातम का माहौल छा गया है एक युवा व्यवसायी कि इस तरह असमय मौत ने सब को झकझोर कर रख दिया है,पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कि कार्रवाही करेगी !

Author: philip chacko
Post Views: 47