कांकेर –चारामा विकासखण्ड अंतर्गत डोकला तालाब नहर लाईनिंग का कार्य पूर्ण होने से इस क्षेत्र में किसानों में काफी उत्साह देखी जा रही है। इस तालाब का निर्माण 40 वर्ष पूर्व कराया गया था, लेकिन नहर नाली नहीं होने के कारण किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रहा था, जिससे किसान चिंतित थे। तालाब का नहर लाईंनिंग कार्य पूर्ण होने से इस क्षेत्र के किसानों में गर्मी फसल लेने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो गई है। अब किसान ग्रीष्मकाल में भी 25 हेक्टेयर खेतों में सिंचाई की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इस तालाब से 81 हेक्टेयर कृषि भूमि में पानी देने की क्षमता है।
जल संसाधन संभाग कांकेर अंतर्गत तालाब का नहर लाईनिंग कार्य के लिए शासन द्वारा 65 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी, इससे तालाब का जीर्णोद्धार कार्य समय पर पूरा करवाया गया। पूर्व में इस तालाब से मात्र 05 हेक्टेयर भूमि में खरीफ की फसल के लिए सिंचाई सुविधा मिल रही थी। आगामी वर्ष ग्रीष्मकाल में किसानों द्वारा 20 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई करने की योजना बनाई गई है, इसके अलावा किसानों द्वारा साग-सब्जी की फसल लेकर आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। नहर के जीर्णोद्धार उपरांत सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर नहर के अंतिम छोर तक पहली बार पानी पहुंचाया गया। नहर लाईनिंग कार्य पूर्ण होने से इस क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है।
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS