रिपोर्ट – आदित्य बेहेरा
छग के तृतीय वर्ग कर्मचारी फैडरेशन एकबार फिर अपने माँग को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन सौंपा है फैडरेशन ने अपने चौदह सूत्रीय माँग को अनुभाग स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा है।फैडरेशन के प्रदेश नेतृत्व के अगुवाई में अनुरोध ज्ञापन के बाद माँग पूरे नही होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इस आंदोलन का नाम फैडरेशन ने कलम रख मशाल उठा रखा है।
तृतीय वर्ग कर्मचारी फैडरेशन ने अपने माँग में वेतन विसंगति दूर करने, 20प्रतिशत मंहगाई भत्ता, बकाया एरियर्स, पदोन्नती, क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, पटवारीयो को लैपटॉप,लम्बित पेंशन प्रकरणो को त्वरित निपटारा करने जैसे चौदह महत्वपूर्ण माँगे को पूरा करने सीएम से अनुरोध किया है। वही सरकार के जनघोषणा पत्र का हवाला देते हुये चार स्तरीय पदोन्नत का भी उल्लेख किया है।
तृतीय वर्ग कर्मचारी फैडरेशन के देवभोग इकाई के सदस्य बडी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुँचकर अपने चौदह सूत्रीय माँग का ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षक संघ से अध्यक्ष गिरीश बेहेरा, उपाध्यक्ष कुंदन हरपाल, सुरेश शुक्ला, संगठन मंत्री दयाराम सिन्हा, के आर कश्यप ,एल एस कश्यप, पुरनसिंह शाँडिल्य, अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के संयोजक बहादूर कश्यप, वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डोमार सिंह कश्यप, वन विभाग के ब्लाक अध्यक्ष दिनेशचंद्र पात्र और स्वास्थ्य विभाग के आर सी वर्मा उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS