धमतरी
आरोपियों से 7 लीटर कच्चा महुआ शराब कीमती-1,400/ एवं 20 लीटर कच्चा महुआ शराब किमति 4,000/ रूपये किये जप्त
खिलेश साहू की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के दिये गए हैं निर्देश
दिनांक 06.09.22 को हमराह स्टाफ शासकीय वाहन देहात पेट्रोलिंग के दौरान शंकरदाह के पास मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम भवरमरा चौक ग्राम भवरमरा के कल सिंग एंव राधे लाल नेताम अवैध रूप कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु भंडारण करके रखे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मौका पहुंचकर गवाहों को साथ लेकर रेड करने
आरोपी-:01 कल सिंग पिता जय लाल निषाद उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम भवमरा थाना अर्जुनी जिला धमतरी के कब्जा से एक प्लास्टिक के जरकिन में रखे 7 लीटर कच्चा महुआ शराब किमति – 1,400/- रू ० एंव
02 राधे लाल पिता स्व० देऊर नेताम उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी ग्राम भंवमरा के कब्जे से एक प्लास्टिक के जरकिन रखे 20 लीटर कच्चा महुआ शराब किमति 4,000/ रूपये को रखने संबंध में दोनों को नोटिस देने पर मौके पर शराब बिकी हेतु भंडारन करके रखने के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर दोनों आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों का कृत्य धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब,जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गगन बाजपेई,सउनि० छत्तरसाय बरिहा ,आर० नागेन्द्र सिंह,खेमु हिरवानी का विशेष योगदान रहा।
संवाददाता – खिलेश साहू
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS