कांकेर – जिला पंचायत कांकेर के अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव एवं उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला और जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि स्थायी समिति के सभापति नरोत्तम पडोटी की उपस्थिति में समाज कल्याण विभाग द्वारा 07 दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण मोटराइज्ड ट्रायसायकल, हस्तचलित ट्रायसायकल, व्हील चेयर एवं श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल, परिवीक्षा अधिकारी राजेश देवांगन आशीष सोरी, सचिन चैबे, नितिन गौतम एवं समाज कल्याण विभाग कांकेर के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ये भी पढे़ं-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 49