वर्ल्ड एक्सपो कार्यक्रम दुबई में भाग लेने हेतु हाराडुला के विद्यार्थी का चयन
ब्यूरो चीफ मुकेश जैन
कांकेर -नीति आयोग भारत सरकार द्वारा दुबई में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के चारामा विकासखण्ड स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत जीवविज्ञान के विद्यार्थी पूजा यादव का चयन हुआ है। कांकेर विकासखण्ड के पैराडाईस विद्यालय के कक्षा 11वीं की छात्रा वैशाली गुप्ता का प्रतीक्षा सूची में चयन किया गया है।
![](https://cgfirstnews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-22-at-5.45.01-PM-2-1024x682.jpeg)
गौरतलब है कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा दुबई में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चयन परीक्षा का आयोजन शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कांकेर में आयोजित किया गया था, जिसमें कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 44 विद्यार्थी हिन्दी माध्यम के और 04 विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम के चयन परीक्षा में शामिल हुए थे।
![](https://cgfirstnews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-22-at-5.45.01-PM.jpeg)
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS