संवाददाता -पूरन बघेल
तोकापाल ब्लाक के ग्राम पंचायत पोटानार के निवासी लक्ष्मण सिंह मौर्य ने अपने परिजनों के साथ बकावंड के मारीगुड़ा स्कूल से अपने बच्चों को मिलकर वापस होते समय किंजोली और रामपाल के बीच एक अज्ञात ट्रेक्टर को क्रास करते हुए उनके निजी वाहन CG17KU 6489 के पायलट द्वारा नियंत्रण खो जाने से पूरा परिवार बाल बाल बचे।
पायलट का कहना है कि सामने से आने वाली गाड़ी मुझे समझ में नहीं आया क्योंकि वह एक ही लाइट जली हुई थी मै मोटरसाइकिल समझकर गाड़ी को पार कर रहा था सड़क किनारे उबड़ खाबड़ होने के कारण गाड़ी को नियंत्रण नहीं कर पाया और गाड़ी पलट गई गाड़ी में बच्चों के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे इनमे से जमुना बाई एवं हेमबती को अंदरूनी चोट आई है और कोई भी जानमाल हानि नहीं हुई।तुरंत108 एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS