दो दिवसीय पंथी नृत्य का हुआ आयोजन

रिपोर्ट–खिलेश साहू

कुरुद विधानसभा के ग्राम कुम्हारी मे दो दिवसीय पंथी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि रामस्वरूप साहू भाजपा जिला मंत्री , अध्यक्षता रवि टण्डन सरपंच, विशेष अतिथि आनंद यदु भाजपा मंडल अध्यक्ष भखारा , कामता साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज भखारा , गजरतन कोसरिया आई आर मगर मगरलोड, बिरझु बघेल , गैंदलाल बघेल , घसिया राम बघेल, परदेशी यादव, पंचराम गेण्डरे , गोवर्धन बारले , छविलाल बघेल , हीरालाल सोनवानी, जितेंद्र कंवर , विष्णु मार्कण्डेय , भगवान दास चंदेल, ओमप्रकाश बघेल, दीपक मिरे , भारत टण्डन, काशी सोनवानी , रुपेश बघेल, पूरन सोनवानी तथा बड़ी तादाद मे ग्रामीण उपस्थित थे । रामस्वरूप साहू ने कहा कि सतनामी समाज के पूर्वजो ने औरंगजेब से भी लड़ाई लड़े थे , औरंगजेब हार गये तब इनके कुआ मे मांस डाल दिये ।

लोकसभा के पहली महिला सांसद मीनी माता थी जो सतनामी समाज की थी । जो गौरव की बात है । परम् पूज्य घासीदास बाबा का जन्म 18 दिसम्बर 1756 मे एकादशी व सोमवार के दिन गिरौदपुरी मे हुआ था । घासीदास बाबा मे अध्दभूत शक्ति थी जो मृत व्यक्ति को भी जिन्दा कर देते थे बिना आग और पानी के खाना बना देते थे । छुआछूत के भाव को हटाने के लिए काम किया , जिनका बहुत ही अच्छा संदेश है ” मनखे मनखे एक समान ” ” सत्य ही ईश्वर है ” ” सत्य ही मानव का आभूषण है ” ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!