दो दिवसीय पंथी नृत्य का हुआ आयोजन महिला व पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार की गई थी व्यवस्था

रिपोर्ट-खिलेश साहू

कुरुद :- विधानसभा के ग्राम कुम्हारी मे दो दिवसीय पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिमसें पपुरूष वर्ग में प्रथम जय सतनाम सरगम पंथी पार्टी दतरेगा(रायपुर), फोन पर सत्य सबल पंथी पार्टी तमोरा बालोद, व तृतीय स्स्थान पर हे सतनाम नर्तक दल अवरी रहे वही महिला वर्ग में प्रथम रुमझुम बालिका पंथी पार्टी नवागांव कंडेल व द्वितीय स्थान पर सत्य अमर बालिका पंथी पार्टी सातबारा अभनपुर रही शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि रामस्वरूप साहू भाजपा जिला मंत्री , अध्यक्षता रवि टण्डन सरपंच, विशेष अतिथि आनंद यदु भाजपा मंडल अध्यक्ष भखारा , कामता साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज भखारा , गजरतन कोसरिया आई आर मगर मगरलोड, बिरझु बघेल , गैंदलाल बघेल , घसिया राम बघेल, परदेशी यादव, पंचराम गेण्डरे , गोवर्धन बारले , छविलाल बघेल , हीरालाल सोनवानी, जितेंद्र कंवर , विष्णु मार्कण्डेय , भगवान दास चंदेल, ओमप्रकाश बघेल, दीपक मिरे , भारत टण्डन, काशी सोनवानी , रुपेश बघेल, पूरन सोनवानी तथा बड़ी तादाद मे ग्रामीण उपस्थित थे । रामस्वरूप साहू ने कहा कि सतनामी समाज के पूर्वजो ने औरंगजेब से भी लड़ाई लड़े थे , औरंगजेब हार गये तब इनके कुआ मे मांस डाल दिये । लोकसभा के पहली महिला सांसद मीनी माता थी जो सतनामी समाज की थी । जो गौरव की बात है । परम् पूज्य घासीदास बाबा का जन्म 18 दिसम्बर 1756 मे एकादशी व सोमवार के दिन गिरौदपुरी मे हुआ था । घासीदास बाबा मे अध्दभूत शक्ति थी जो मृत व्यक्ति को भी जिन्दा कर देते थे बिना आग और पानी के खाना बना देते थे । छुआछूत के भाव को हटाने के लिए काम किया , जिनका बहुत ही अच्छा संदेश है ” मनखे मनखे एक समान ” ” सत्य ही ईश्वर है ” ” सत्य ही मानव का आभूषण है ” ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!