संवाददाता -खिलेश साहू
कुरुद:-मुख्यमंत्री द्वारा दो साल का बकाया बोनस राशि व बेरोजगारो का बेरोजगारी भत्ता को तत्काल सीधे खाते में डालने की मांग की है, उक्त बातें में मेघा बीजेपी कोषाध्यक्ष के युवा नेता महेश साहू सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अभी की स्थिति देखें तो खाद्य तेल, दाल,आटा,सब्जी, मसालों से लेकर रसोई के हर आइटम के दाम बढ़ गये है, इसको देखते हुए सरकार ने दो साल का बकाया बोनस राशि किसानों को देने की बात कही गई थी, उसे तत्काल सीधे किसानों के खाते में डाले,साहू ने आगे कहा कि बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा राज्य सरकार ने किया था, जिसे जल्द से जल्द अपने वादे को पूरा करते हुए सीधे बेरोजगार युवाओं के खाते में भत्ता की राशि डाले,आज लगभग राज्य सरकार बने तीन से साढ़े तीन साल हो गये है, जिन्होंने चुनाव से पहले घोषणा पत्र में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा किया गया था,लेकिन अभी तक न तो इसका कोई फॉर्म भरें है,और न ही कुछ हो रहा है,सरकार अपने ही घोषणा पत्र में किये घोषणा से मुकर रहे हैं,शासन ने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता लगभग हर महीने 2500 रुपये देने की बात कही थी,लेकिन अभी तक किसी को 25 रुपये तक नहीं मिला है,यदि अनुमान लगाया जाये तो आज बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहे सरकार को तीन से साढ़े तीन साल हो गया है, और 2500 रुपये के हिसाब से 85 से 90 हजार रुपये सभी बेरोजगारों का बेरोजगारी भत्ता बनता है, जो एक प्रकार से राज्य सरकार के पास जमा है,हमारे इस जमा राशि को ही एकमुश्त में ही दे देते तो बेरोजगार युवाये कुछ ब्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर सकते हैं,जिससे सभी बेरोजगारों की स्थिति में कुछ सुधार आ जायेगा,अभी तक न तो युवाओं को नौकरी मिले हैं और न ही भत्ता मिले हैं,इस बात को गौर करते हुए राज्य सरकार दो साल का बकाया बोनस राशि किसानों के खाते में व बेरोजगारी भत्ता को बेरोजगार युवाओं के खाते में तत्काल डालने की मांग की है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS