दो IPO आज बंद: श्याम मेटालिक्स का इश्यू 123 गुना भरा, सोना कामस्टार 2 गुना भरा, दो IPO आज से खुले

  • डोडला डेयरी और कृष्णा इंस्टीट्यूट का आईपीओ आज से खुले हैं
  • केमप्लास्ट ने 3,500 करोड़ के लिए कागजात जमा कराया है

अप्रैल के बाद IPO बाजार में फिर तेजी आई है। दो IPO 14 जून को खुले थे और आज बंद हो गए। जबकि दो IPO आज से खुले हैं जो 18 जून को बंद होंगे। श्याम मेटालिक्स का IPO 123 गुना भरा है। जबकि सोना कामस्टार महज 2.28 गुना भरा है।

सोना कामस्टार का 2.28 गुना भरा IPO

एक्सचेंज के मुताबिक, सोना कामस्टार का IPO 2.28 गुना 4 बजे तक भरा था। यह बाजार से 5,550 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी। जबकि इसका मूल्य दायरा 285 से 291 रुपए तय किया गया था। इसमें QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 3.46 गुना भरा है। गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 39% जबकि रिटेल का हिस्सा 1.56 गुना भरा है।

श्याम मेटालिक्स का 909 करोड़ का IPO

श्याम मेटालिक्स का IPO 909 करोड़ रुपए का था। यह 303 से 306 रुपए के भाव पर आया था। निवेशकों ने इसमें अच्छी दिलचस्पी दिखाई है। QIB का हिस्सा इसमें 156 गुना भरा है। गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 340 गुना भरा है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 12 गुना भरा है।

कृष्णा का 18 जून को बंद होगा

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी किम्स का IPO 16 से खुला है 18 जून को बंद होगा। 815 से 825 रुपए के भाव पर यह कंपनी इश्यू ला रही है। इससे 2,143 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका इश्यू 23% भरा है। डोडला डेयरी का इश्यू 421 से 428 रुपए पर आया है। यह भी 18 जून को बंद होगा। कंपनी 520 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी है।

केमप्लास्ट ने 3,500 करोड़ के लिए जमा किया मसौदा

अभी जो IPO आने वाले हैं उसे केमप्लास्ट ने 3,500 करोड़ रुपए के लिए सेबी के पास कागजात जमा कराया है। जबकि निरमा की नुवोको विस्टा ने 5 हजार करोड़ रुपए, फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक ने 1330 करोड़, पेन्ना सिमेंट ने 1550 करोड़ रुपए, अप्टस वैल्यू ने 3 हजार करोड़ रुपए, गो एयर ने 3,600 करोड़ रुपए, देवयानी इंटरनेशनल ने 1 हजार करोड़, सुप्रिया ने 1200 करोड़ और कारट्रेड ने 2 हजार करोड़ रुपए के लिए तैयारी की है। हालांकि कई IPO को पहले से ही मंजूरी भी मिली है।

जोमैटो का 8,250 करोड़ का इश्यू

बड़े IPO जो आने वाले हैं उसमें जोमैटो 8,250 करोड़ रुपए, आधार हाउसिंग 7,300 करोड़ रुपए, सोना 6 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी है। हालांकि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी भी इसी साल IPO लाएगी। वह भारतीय बाजार का सबसे बड़ा IPO लाएगी जो 80 हजार करोड़ रुपए हो सकता है। इस तरह देखा जाए तो ढेर सारे IPO इस साल लाइन में हैं और अच्छी खासी रकम जुटाने की योजना बना रहे हैं।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!