संवाददाता-किशन साहू
धमतरी. जिले के ग्राम पंचायत सोरम में बन रहे, सीसी रोड पर उठे सवाल ग्रामीणों ने पंच सरपंच पर खराब सड़क बनाने के लगाया आरोप तो पंच ने कहा सरपंच की मनमानी चल रही , ग्रामीणों मेंआक्रोश
एंकर विजुअल बाइट, धमतरी जिला मुख्यालय से लगा ग्राम पंचायत के सोरम में सीसी रोड कार्य में अनियमितता , व गुणवत्ताही सड़क बनाने का विरोध कर ग्रामीणों सहित पंचों ने सरपंच पर मनमानी के आरोप लगाए हैं , जहां ग्रामीणों ने यह तक कहा कि हमारे गांव में न ठेकेदार की कभी कमी है ,और ना ही यहां अच्छे इंजीनियर सहित मजदूरों की मगर सरपंच की मनमानी, है कि वह कभी भी गांव के किसी भी इंजीनियर या ठेकेदार को पूछते हो जहां ग्रामीणों ने ठेकेदार और सरपंच की मिलीभगत से सीसी रोड में निर्माण करने के आरोप लगाए हैं ,जहां बेस में केवल गिट्टी डाला गया है ,बाद में उसे मिक्स करने के लिए सूखा मसाला डालकर पानी डाला जा रहा है ,जबकि सड़क निर्माण में सभी मसाला और गिट्टी मिलाकर सड़क में डाला जाता है, और उसे अच्छे से मिलाया जाता है ,ताकि सड़क जो बने वह सालों साल चल सके , साफ साफ पता चल रहा कि सड़क की कितनी उम्र होगी जहां सड़क में सूखा मसाला केवल लेप के लिए डाला जा रहा है ,जहां गिट्टी तो बिछा दिया गया है ,बेश के लिए मगर मसाला केवल ऊपर से भरा जा रहा है, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश है जिसे देखते हुए अब जिला प्रशासन से ग्रामीण जांच और कार्यवाही की मांग कर रहे,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS