नए साल पर इंडिया गेट और उसके आसपास जाने का है प्लान तो पढ़ें ये खबर, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने नए साल यानी 1 जनवरी 2022 पर ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए भीड़ वाले इलाकों के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं (New Year Traffic plan). इसी कड़ी में नए साल के पहले दिन सुबह दस बजे के बाद इंडिया गेट (India Gate) पर वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.

एक जनवरी, 2022 को पैदल चलने वालों की भारी आवाजाही को देखते हुए वाहनों को 10 बजे के बाद सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) विवेक किशोर (Vivek Kishore) ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन सुबह दस बजे के बाद इंडिया गेट पर वाहनों का आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.

नए साल पर हर बार जुटती है इन जगहों पर भीड़

पिछले कुछ सालों के अनुभव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. दरअसल नए साल के दिन इंडिया गेट और बंग्ला साहेब जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटती है ऐसे में कोरोना के बीच ज्यादा लोग न जुटे इसके लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है. इंडिया गेट पर निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए आम लोगों के लिए भी इंडिया गेट बंद रहेगा. वहीं 31 दिसंबर को रात 8 बजे से नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी पाबंदियां लगाई गई हैं. गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी गई थी.

कनॉट प्लेस में केवल इन लोगों को होगी छूट

दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) विवेक किशोर ने बताया कि नए वर्ष की पूर्व संध्या पर रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस में सभी तरह के निजी व सार्वजनिक परिवहन वाहनों को प्रवेश बंद हो जाएगा. कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और बाहरी सर्किल में वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी. होटल और रेस्तरां में काम करने वालों को वैध पास दिखाना होगा. जिन लोगों के पास होटल रेस्टोरेंट का वैलिड पास होगा उनके लिए भी कनॉट प्लेस में लिमिटेड पार्किंग होगी. जो पहले पहुंच जाएगा उसी को पार्किंग मिलेगी.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!