नक्सली सहयोगियो कि हुई गिरफ्तारी जिला कप्तान अक्षय कुमार कि कड़ी कार्रवाही नक्सलयो के गढ़ में घुस कर कि गिरफ्तारी

जिला ब्यूरो :-फिलिप चाको


थाना मानपुर दिनांक
11/11/2022
दो नक्सली सहयोगियो की हुई गिरफ्तारी
• दोनो सहयोगी संबलपुर में हुये ग्रामीण की हत्या में थे शामिल,

                    श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं0चौकी, श्री वाय अक्षय कुमार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  श्री ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में थाना कोहका, प्रभारी रविशंकर डहरिया, के नेतृत्व में दिनांक 11/11/2022 को जरिये मुखबिर से  सूचना मिला  कि  थाना कोहका के अप0क्र0 07/2022 धारा 147, 148, 149, 302, 435, 120-बी  भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट, वि.वि.क्रि.क.निवा. अधि. 1967 की धारा 38(1)(2) 39(1)(2)  वि.प.अधि. 1908 की धारा 4,5     के संहयोगी आरोपियो को उनके सकुनत से आरोपी सुकलाल आंचला पिता मनकेर आंचला उम्र 40 साल साकिन  कोंडाल थाना कोहका, जिला मो0मा0अं0चौकी तथा जनकशाय हिडामे पिता परदेशी राम हिडामे उम्र 30 साल साकिन संबलपुर थाना कोहका जिला मोहला मानपुर अं0चौकी को  पूछताछ किया जिसमें  दिनांक 14.10.2022 को नक्सली विजय रेड्डी, विनोद गावडे, लोकेश सलामें, मंगेश, राकेश, रूपेश, प्रमिला, प्रभाकर द्वारा रवेंद्र साय कटेंगा की हत्या करने में सहयोग करना स्वीकार किया गया एवं आरोपियो के सकुनत से पुलिस पार्टी को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा रखवाये गये टीफिन बम, कुकर बम, डेटानेटर, नक्सली साहित्य एवं टार्गेट किलिंग नक्सली पर्चा  के आधार पर  दिनांक 11.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
                 उक्त  कार्यवाही  में थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया, सउनि कार्तिक चंद्रवंशी,  सउनि नरसिंह जाडे, प्र0आर0 875 नरेश मंडावी तथा डीआरजी के जवानो का सराहनीय भूमिका रहा ।
philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!