संवाददाता नरेश नाग
छत्तीसगढ़ कांकेर ,सैकड़ो किलोमीटर दूरी पैदल चलकर आज काँकेर पहुचा जगदलपुर के बस्तर नगरपंचायत के लोग बस्तर नगर पंचायत को ग्राम पंचायत का दर्जा की मांग को लेकर कांकेर पहुंचे थे, ग्रामीण बता दें कि बस्तर नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर रायपुर पद यात्रा पर निकले ग्रामीण, आज कांकेर पहुंचे थे. इस पदयात्रा में।शामिल।सैकड़ो आदिवासी ग्रामीणों के अलावा आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे ,जगदलपुर बस्तर से काँकेर 130 किलोमीटर दूरी तय कर आगे रायपुर के लिए निकल पड़े पद यात्रा में शामिल बस्तर के नगरपंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पांचवी अनुसूची क्षेत्र में सरकार अवैध तरीके ।से नगर पंचायत बना दी जिससे स्थानीय आदिवासियों का देवी देवता का सही तरीके।से पूजा अर्चना करने नही हो रहा है, वही आदिवासी समाज के अध्यक्ष ने कहा बस्तर के लोग जाग गए अपना अधिकार के लिए कुछ भी करेंगे वे आगे ये भी कहा ये लोग पदयात्रा कर राजधानी पहुच कर राज्यपाल से मिलकर अपना मांग को रखेंगे,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS