संवाददाता – खिलेश साहू
कुरूद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत भखारा भठेली में पोला पर्व में हुआ विविध कार्यक्रम, कार्यक्रम में पहुंचे नगर के गणमान्य नागरिक ज्ञात हो छत्तीसगढ़ के पर्व में से एक जो माताओं बहनों के लिये विशेष पर्व माना जाता है वो है

तीज और पोला पर्व का पर्व उसी उपलक्ष्य में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के बैनर तले नगर पंचायत भखारा भठेली के पुराना बाजार चौक स्थित रंग मंच में बिंदी प्रतियोगिता,कुर्सी दौड़, रंगोली प्रतियोगिता,मटका फोड़,जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रुप से नगर पंचायत भखारा भठेली के पूर्व अध्यक्ष भरत नाहर,विनोद साहू, पार्षद पुरन दीवान, बिट्टू गौर एवं नगर के विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 86