नगर पंचायत स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में मनाया गया बाल दिवस

रिपोर्ट – खिलेश साहू

नगर पंचायत कुरूद स्थित शासकीय माध्यमिक शाला संजय नगर में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित स्व. जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल,भाषण एवं रंगोली स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति एवं पार्षद मनीष साहू, व प्रमोद साहू उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कुरूद थे, अध्यक्षता प्रधानपाठक उत्तम लाल साहू व विशिष्ट अतिथि संतोष प्रजापति सदस्य जीवन दीप समिति व श्रीराम सिन्हा अध्यक्ष पालक व स्कूल प्रबंधन समिति थे। सभापति मनीष साहू ने कहा कि 14 नवम्बर बाल दिवस को देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ बच्चों के लिए उनके अधिकारों एवं उनके उज्जवल भविष्य के हित के लिए मनाया जाता है। इस खास दिन को लोग बाल दिवस के रूप में जानते हैं, बच्चे से जवाहरलाल नेहरू का बहुत प्रेम था, इसलिए बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू बुलाते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानपाठक उत्तमलाल साहू ने कहा कि बच्चे देश की ताकत एवं समाज के भविष्य होते हैं। इस दिन बच्चों के अधिकार और शिक्षा को लेकर विशेष चिंतन व्यक्त किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि देश का विकास एवं उज्जवल भविष्य बच्चों पर ही टिका होता है।

तदुपरांत बच्चों के मनोरंजन के लिये चाकलेट दौड़ , बोरा दौड़ , नड्डा दौड़ ,थाली सजाओ ,कुर्सी दौड़ ,मेंहन्दी ,रंगोली ,खो-खो ,कबड्डी आदि खेल स्पर्धाएं हुई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया । विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम जैसे मेंडक दौड में प्रथम घनश्याम यादव द्वितीय डिकेश यादव, तृतीय हर्ष यादव रंगोली में कुसुम यादव, खिलेश्वरी ध्रुव, आरती निषाद नें क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

बोरा दौड, सुई धागा, भाषण में विनय, लिखेन्द्र, तेजेश साहू, झामिन निषाद, चंद्रिका नगारची, तमेश्वरी साहू, गौरव, ज्योति, जितेन्द्र साहू, गौरव, मयंक धीवर विजेता रहे। समारोह में शिक्षक मरियम शेख, लक्ष्मी नारायण ध्रुव, रेखराम गंजीर व पालक सदस्य ललिता साहू, दूरपत साहू, नेहा देवांगन, बीना साहू, लता साहू एवं छात्र छात्राये व पालक तथा वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!