नरेंद्र यादव गौ सेवा आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन, बसंत यादव राज्य योजना सदस्य छत्तीसगढ़ शासन, सत्यजीत यादव नगर पंचायत , एल्डरमैन की मनोनीत होने पर सम्मान स्वागत यादव समाज ने किया,

चारामा-यादव समाज सामुदायिक भवन चारामा मे नरेंद्र यादव , गौ सेवा आयोग के सदस्य,छत्तीसगढ शासन एवं श्री बसंत यादव , राज्य योजना आयोग के सदस्य, छत्तीसगढ शासन व सत्यजीत यादव को नगर पंचायत चारामा का एल्डर मैन का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन यादव समाज द्वारा किया गया । मुख्यमंत्री को यादव समाज ने सधन्यवाद व साधुवाद एवं आभार करता है। प्रारंभ अतिथियो द्वारा कृष्ण भगवान की पूजा व दीप प्रज्वलित से किया गया । सभी अतिथियो का श्रीफल व शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । नरेंद्र यादव ने समाज के बच्चो को शिक्षा पर जोर व स्वयं के धन्धे व दुग्ध उत्पादन, समाज को संगठित रहने की बात कही । कार्यक्रम मे कोमल (अध्यक्ष),
मधु , अशोक, छगन , (जिलाध्यक्ष-राजेश
यादव,अधिकारी व कर्मचारी प्रकोष्ठ कांकेर) रमाशंकर, परमेश्वर,भीखम,सपंत , बीरेन्द्र,हेम लाल ,अजय ,सूरज ,कुवर ,विष्णु, तुलसी,राजू ,गोपाल,प्रकाश भारत यादव आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंतिम मे वृक्षारोपण किया गया ।आभार अजय यादव ने किया ।

ये भी पढ़ें-

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!