नाबालिग छात्रा की हत्या के आरोपी को पुलिस ने 03 दिन में किया नागपुर से गिरफ्तार।

राजनांदगांव-मामला डोंगरगढ़ थाने के अंतर्गत का है जहाँ , प्रार्थी निवासी कातलवाही का दिनांक- 19/07/2022 को रात्रि में रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिग पुत्री जो स्थानीय विद्यालय डोंगरगढ में 09 वी कक्षा में पढ़ती है, दिनांक 19/07/2022 को घर वापस नही आयी थी उनके सहेलियों, स्कूल स्थानीय टीचर, स्कूल के गार्ड, आसपास रहने वालो से पता करने पर उसके बारे में कोई पता नही चला। पता नही चलने पर थाना डोगरगढ में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री को अपहरण कर ले गया है। जिस पर पुलिस द्वारा थाना डोंगरगढ़ में गुम इंसानक्रमांक 71/2022 एंव अपराध क्रमांक 539/2022 धारा 363 भादवि पंजीबध्द किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुए तत्काल अपहृता बालिका की पता साजी किया गया। स्कूल के पास की इण्डेन गैस एजेंसी की सी.सी.टी.व्ही फुटेज पर देखा अपहृता को किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ ग्राम ढारा खैरागढ की ओर मोटर सायकल में जाते हुये देखा गया। जाँच के दौरान ही पता चला की घोटिया डंगोराडेम के आसपास घने जंगल झाडी में एकलड़की स्कूल ड्रेस पहनी मृत अवस्था में पडी है। सूचना मिलने पर बालिका के पिता के साथ घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुची परिजनो द्वारा मृतिका की पहचान अपनी अपहृता नाबालिग पुत्री के रूप में की गयी। घटनास्थल के निरीक्षण पर मृतिका की मृत्यु संदेहास्पद लगने पर मौके पर ही मृतिका के शव का विधिवत पंचनामा कार्यवाही की गई, दूसरे दिन शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पी0एम0रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु किसी अज्ञात धारदार हथियार से काटकर हत्या करना पाया गया है। घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया हत्या की छानबीन हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा श्रीमति नेहा पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई जिसमें अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। प्राप्त कॉल डिटेल, टावर लोकेशन में आये नंबरो का अध्ययन किया जा रहा था। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली की घटना स्थल के आसपास एक संदेही को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जिसका हुलिया सी.सी. टी. व्ही. फुटेज से मिलता जुलता है, संदेही की पता तलाश की गयी पता चला की ग्राम कातलवाही निवासी छबील कुर्रे पिता भुखन लाल कुर्रे उम्र 22 साल निवासी कातलवाही थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव छ.ग. वर्तमान मिनी माता नगर मोहनदास मिल के पीछे गली नं 09 डबरागली कलमनाथाना कलमाना जिला नागपुर महाराष्ट् जैसे हुलिया दिखाई दे रहा है। पुलिस टीम के द्वारा उसके घर पर दबिश दी गयी जहाँ पर संदेही फरार मिला घर वालो व ग्राम वासियो से पूछताछ की गयी बताये की छबील कुर्रे 03-04 रोज पहले घोटिया रोड डंगोराडेम के आसपास देखा गया था संदेह के आधार पर उसके मोबाईल नंबर का टावर लोकेशन/सी. डी. आर. लिया गया उसका लोकेशन नागपुर व ग्राम ढारा, डोगरगढ़ घटना दिनांक के कुछ दिन पूर्व व घटना दिनांक को भी दिखाया इसी आधार पर एक पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये छबील कुर्रे से पूछताछ हेतु नागपुर भेजी गयी जंहा संदेही छबीलकुर्रे नागपुर में अपने घर पर नही मिला वह नागपुर से भी कही फरार होने के फिराक में था। लगातार सायबर टीम द्वारा इसके मोबाईल नंबर का लोकेशन लेकर स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर डोंगरगढ लाया गया जहाँ उससे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गयी। जिसमें आरोपी छबील कुर्रे के द्वारा घटना को करना स्वीकार किया। अपराध करने के बाद अपराध में प्रयुक्त मो०सायकल, चाकू को डंगोराडेम के घने जंगल में छुपाना बताया

जिसे पुलिस टीम के द्वारा विधिवत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में गठित विशेष टीम के अतिरिक्त अधिकारी/कमचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
CG FIRST NEWS के लिये मनि मुरूगन की रिपोर्ट।

Mani Murugan
Author: Mani Murugan

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!