संवाददाता -ओमप्रकाश उसेंडी
नारायणपुर के बंगलापारा पावर क्लब की तत्वधान पर शहीद भुवनेश्वर के नाम पर, हर साल की भाती, इस साल भी अबूझमाड़ फुटबॉल चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया गया , जिसमें जिले के कुल 24 टीमों ने भाग लिया , इस टूर्नामेंट में रामकृष्ण मिशन आश्रम के 2 टीम भाग लिये, दोनो टीम सेमीफाइनल पहुंचे , सेमीफाइनल में आर.के.एम. सीनियर टीम नारायणपुर के टी.एफ.सी. को 4 – 0 से हराकर फाइनल में पहुंचे। वही मुरनार के टीम ने आर.के.एम. के जूनियर टीम को 1 – 0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में आर.के.एम. ने मुरनार को 5 – 0 से हराकर अबूझमाड़ फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का चैंपियन बना। मैन आफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज मिला ,आर.के.एम. के नितेश करंगा को। बेस्ट गोलकीपर मुरनार टीम के गोलकीपर सचिन कोवाची व बेस्ट डिफेंस आर.के.एम. के सुरेश ध्रुव को मिला, पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष शामबती नेताम, कार्यक्रम के अध्यक्षता नारायणपुर नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी विशेष अतिथि रजनु नेताम , रक्षित निरीक्षक दीपक साव, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सह-सचिव स्वामी अनुभवानन्द जी, प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी अलिप्तात्मानन्द महाराज एवं सभी खिलाड़ी व नगर के वरिष्ठ नागरिक महिला पुरुष नव युवक युवतीय, छात्र-छात्राएं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए, इस जीत के लिए आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द महाराज ने सभी प्लेयर्स को बधाई और शुभकामनाएं दी। नारायणपुर
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS