संवाददाता ओमप्रकाश उसेंडी
नारायणपुर:- नारायणपुर में आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यादव समाज ने बखरूपारा में बहुत ही राउत नाचा, डीजे, बैंड बाजाओं के साथ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गोपाष्टमी की पर्व मनाई।
जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में संजोया गया था। जिसमें राधा कृष्ण का बाल नाटक भी किया गया, पूजा अर्चना पूजा अर्चना कर सभी अतिथियों को स्वागत भी किया गया, यादव समाज के गोपाष्टमी पर्व में सांसद माननीय दीपक बैज, विधायक माननीय चंदन कश्यप एवं नारायणपुर के अन्य कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए और यादव समाज को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर भूमि लोकार्पण भी माननीय दीपक बैज के द्वारा किया गया। यादव समाज के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य निशुल्क कोचिंग क्लास, रक्तदान शिविर, संगठन पर कार्य, अबूझमाड़ बैठक, महिला उत्थान संगठन, प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम, धर्मांतरण रोक लगाने का कार्य, वृक्षारोपण कार्यक्रम, जन्माष्टमी के दिन मांस मदिरा बंद करने जैसे कार्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी ऐसे बहुत ही यादव समाज के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
जिनको देखकर माननीय सांसद ने बहुत ही शुभकामनाएं व बधाई दी। साथ ही बैंड बाजा, राउत नाचा, डीजे की धुन के साथ कलश शोभायात्रा नगर भ्रमण किया गया, नगर भ्रमण कर पुनः बखरूपारा मैदान में पहुंचकर गौ माताओं को खिचड़ी खिला कर गोपाष्टमी पर्व मैं सम्मिलित हुए सभी को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS