पंजीयन के लिये भटक रहे है किसान, समय नही बढाने की स्थिति में, किसानों के साथ करेंगे चक्काजाम — नरेंद्र नाग

आम आदमी पार्टी नारायणपुर जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कृषको के पंजीयन का मुद्दा उठाया है नरेंद्र नाग के कहा कृषको को पंजीयन कराने का समय निर्धारित कर भूपेश सरकार किसानो के साथ अन्याय कर रही है 10 नवम्बर तक नये किसानो को पंजीयन का समय दिया गया था और लगभग समय त्यौहारो व छुट्टीयो मे बित गया वही दूसरी ओर 8 नवम्बर से लेम्पस के कर्मचारियों द्वारा हडताल पर चले जाने से पंजीयन कार्य बाधित है इसप्रकार किसानो को पंजीयन कराने से वंचित रहने का खतरा बढ़ गया है ।

छत्तीसगढ़ सरकार के धान खरीदी से पहले किसानो का पंजीयन का समय निर्धारित कम समय के लिये करना बिचौलियो को फायदा पहुंचाने का काम करना जैसे है भूपेश सरकार किसानो के हित के लिये समय आगे बढाये व शतप्रतिशत पंजीयन होना सुनिश्चित करें व छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ न्याय करे ऐसा न होने पर किसानों के साथ आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर चक्का जाम करने बाध्य होगी
किसान छत्तीसगढ़ के लिये दिनरात मेहनत कर धान उगाता है पर सरकार बिचौलियों के साथ खडी नजर आ रही है आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है व किसानों के साथ खड़ी है ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!