पति-पत्नी की शरारतों से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
पति-पत्नी की शरारतों से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी बेचारे पति पर खूब तरस खाएंगे.
पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा अनोखा होता है. उनके बीच जितना प्यार होता है, उतनी नोकझोंक भी होती है. सोशल मीडिया पर पति-पत्नी से जुड़े जोक्स, मीम्स और वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं. इसके अलावा उनकी शरारतें भी खूब पसंद की जाती हैं. पति-पत्नी की शरारतों से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी किसी दूसरे से कोई काम करवाने से पहले हजार बार सोचेंगे.
कुछ पत्नियां इतनी तेज होती हैं कि पतियों से भी घर के काम करवा लेती हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी बेचारे पति पर खूब तरस खाएंगे. वीडियो में पति सोफे पर लेटा हुआ नजर आता है. कुछ देर बाद उसकी पत्नी वहां आती है और उसे बर्तन धोने का इशारा करती है. पति फौरन हां करते हुए वॉश बेसिन के पास बर्तन धोने चला जाता है. लेकिन उसके बाद पत्नी बार-बार कोई न कोई काम उसे पकड़ाती जाती है. पति चुपचाप सारे काम कर देता है.
पत्नी के लगातार काम देने से परेशान पति के दिमाग में एक मजेदार आइडिया सूझता है. पत्नी आकर उसे अगला टास्क दे, उससे पहले ही पति फटाफट उसकी नेल पॉलिश लेकर अपने नाखूनों पर लगाना शुरू कर देता है. इस बीच, जब उसकी पत्नी कोई काम लेकर उसके पास आती है, तो पति इशारों में बताता है कि वह नेल पॉलिश लगा रहा है. सूखने के बाद ही कुछ कर पाएगा.
इंस्टाग्राम पर hepgul5 नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया है. वीडियो अपलोड होने के कुछ ही घंटों में इसे लगभग 4 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग फनी इमोजी के साथ वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS