संवाददाता-खिलेश साहू
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव गौरव ग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंडेल में राष्ट्रीय अंधत्व एवम अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नेत्रदान पखवाड़ा हेतु समस्त अधिकारी कर्मचारियों व ग्रामीण जनों के द्वारा नेत्रदान घोषणा पत्र भरकर आम जनता से नेत्रदान करने की अपील की गई ।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 37वाॅ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जा रहा है इसके तहत जागरूकता रैली ,संगोष्ठी ,स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंडेल में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी भूपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि किसी एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से 2 दृष्टिहीन व्यक्ति व्यक्तियों को रोशनी मिल सकती हैं नेत्रदान का घोषणा जीवित अवस्था में करना होता है तथा मृत्यु के पश्चात नेत्रदान लिया जाता है नेत्रदान कोई भी व्यक्ति कर सकता है इसमें उम्र का बंधन नहीं है नेत्रदान की प्रक्रिया मृत्यु के पश्चात उसके परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने के पश्चात ही नेत्रदान लिया जाता है किसी व्यक्ति के मृत्यु के 6 घंटे के भीतर

नेत्रदान लिया जा सकता है आइए इस महादान में हम सब सहभागी बने और समाज को जागरूकता फैलाएं । ऐसे पुनीत सेवा कार्य के लिए रासेयों कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू व स्काउट गाइड कैप्टन श्रीमती मंजूषा साहू ने सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर पीएचसी के प्रभारी डॉ एच एल कुर्रे , डा ख्याति रश्मि साहू, सोमेश्वर देवांगन फार्मेसिस्ट ,रुख मणी साहू ,चंद्रशेखर सिन्हा ,तृप्ति ठाकुर स्टाफ नर्स,सोमेश्वर साहू ,अर्जुन सिंह एन वाई के एस धमतरी,अनिता बांसोर ,नमिता साहू ,नंद कुमार सेन, गंगा आदि द्वारा नेत्रदान की घोषणा की गई

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS