फाइल फोटो
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 26 सितम्बर रविवार को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. की परीक्षा आयेजित की जाएगी। इसके लिए कांकेर जिले में 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 1394 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता मण्डावी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. की परीक्षा के लिए कांकेर जिले में भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, सेंट माईकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लट्टीपारा, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़पिछवाड़ी, जुपिटर वर्ल्ड पब्लिक स्कूल माहुरबंदपारा कांकेर तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS