रिपोर्ट-खिलेश साहू
कूरुद /छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ट रायपुर सम्भाग ने राष्टीय युवा प्रकोष्ठ तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू प्रदेश युवाप्रकोष्ट अध्यक्ष आनंद साहू,

पवन साहू के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को कम्बल वितरण का मुहिम चलाया जा रहा है! प्रदेश साहू संघ रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ट द्वारा धमतरी जिला के सिविल अस्पताल कूरुद में पुर्व प्रदेश संग़ठन सचिव सम्मानीय मालक राम साहू के नेतृत्व में अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण किया गया!समाज सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका रखने वाले मालकराम साहू ने युवा प्रकोष्ट के इस कार्यो की सराहना करते हुए हमारे साहू समाज हमेशा रचनात्मक कार्यो में आगे रहता है!

युवा ही समाज में नये बदलाव ला सकते है!कम्बल वितरण में तहसील साहू संघ कूरुद उपाध्यक्ष रमेशर साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ट उपाध्यक्ष कामता साहू, रायपुर सम्भाग कार्यकारणी अध्यक्ष कुलदीप गुरूपंच,सोमप्रकाश साहू, जिधन साहू ,भीखम साहू, नारायण साहू , पुष्पेंद्रसाहू, सहित समाज के वरिष्ठगण उपस्थित रहे!

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS