संवाददाता-फ्लिप चाको
सिचाई कॉलोनी निवासी प्रेम शंकर चौबे ने अपने शासकीय निवास में आज दोपहर करीब 2:00/2:30 के करीब फांसी लगा क़र आत्म हत्या क़र ली , उन्का परिवार घटना के समय घर पर नहीं था और पारिवारिक कार्यक्रम से राजनांदगाव गए हुए थे, रोज की तरह जब काम वाली घर पर आयी तो घटना की जानकारी हुई फिर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई तब तक कॉलोनी और आस पास में घटना की जानकारी फ़ैल चुकी थी
पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और परिवार के आने के बाद पंचनामा तैयार क़र बॉडी की पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गाया है, कल पोस्टमॉर्टम के पश्चात बॉडी घर वालो को सौप दी जायेगी, मृतक आर. ई. एस में कार्यरत थे, सूत्रों से प्राप्त जानकारी हुई है की मृतक ने सूइसाइड नोट भी लिखा है जो पुलिस ने जब्त क़र लिया है वो 55वर्ष के थे और कुछ शरीरिक बिमारिओ का इलाज भी चल रहा था, और जानकारी मिली है की कुछ विभागीय दबाव भी उन पर था, परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की है किन्तु ये जांच का विषय है, पुलिस विभाग से ए. स. आई लेखराम साहू और उन्की टीम इस जाँच में जुट गई है !
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS