विज्ञप्ति फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री का 16 00मीटर अग्निवीर मैराथन का शुभारंभ सुबह 8:00 बजे हुआ जिसमें 150 प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें बिलासपुर दुर्ग भिलाई चारामा कांकेर धमतरी नगरी छत्तीसगढ़ अलग-अलग जगह से दूरस्थ बच्चों ने भाग लिया से यहां पर अपनी प्रतिभा का जो आर्मी में भर्ती होने जा रहा है ट्रायल लिए गया वा सेना की बारीकी को बताया गया उसका जिसमें बिलासपुर के जी को प्रथम स्थान पर रहे हैं
दूसरे स्थान पर दुर्ग के तीसरे स्थान पर वेद प्रकाश सिन्हा फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग ट्रेनर है इस प्रकार एक से 10 तक सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि व मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जनपद सदस्य खुबलाल धु व ऋषि लुणावत लक्ष्मण साहू कुश्ती संघ अध्यक्ष नेहरू केंद्र धमतरी भूपेंद्र दास मानिकपुरी वा फिजिकल ट्रेनिंग के समस्त प्रशिक्षक उपस्थित रहे जिसमें पूर्व भारतीय सैनिक संचालक फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग एलके साहू ने सभी युवाओं को इस अभियान में हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी जो 1600 मीटर आर्मी भर्ती तैयारी कर रहे हैं जो जिसमें रूद्र सेवा समिति का विशेष सहयोग रहा जिसमें अध्यक्ष सचिव व सचिव सभी उपस्थित रहे जिसमें विजय कुमार साहू ने इस कार्य के लिए फिजिकल ट्रेनिंग का मनोबल बढ़ाया वा फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग से वेद प्रकाश साहू संजय साहू मनीष कुमार साहू प्रियंका पवार लीना नम्रता पंकज साहू आकाश ममता पिंकी वंदना उमेश्वरी उर्वशी मिथिलेश कुमार सभी फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग दुर्गेश्वरी के प्रशिक्षण दे रहे हैं युवा युवती उपस्थित थे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS