संवाददाता – पूरन बघेल
विकस खंड बकावंड के खंड शिक्षा अधिकारी मोतीराम कश्यप के द्वारा कहना है ब्लॉक के सभी स्कूलों में निरीक्षण दौरा शुरू है छोटे से बड़े स्कूलों का निरीक्षण के दौरान जो सुविधाओं में कमी हो मैं उच्च अधिकारी से संपर्क करके तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सक्षम हूं एकल टीचर जर्जर भवन देखकर भी समस्याओं का समाधान कराने का उन्होंने बीड़ा उठाया है कि बकावंड ब्लाक के मजदूर किसान के बच्चों से लेकर हर वर्ग के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दिलाने का मैं प्रयास करूंगा ताकि बच्चों के आने वाले भविष्य में कुछ करें और कुछ बन सके उन्होंने यह भी कहा है कि जो मेरे निरीक्षण के दौरान स्कूल में अगर शिक्षक नदारद रहते हैं तो उनके ऊपर में भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी करूंगा खंड शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा है कि मैंने जैसे ही जॉइनिंग मुख्यालय में की है मैं राजनगर मूली चीतालूर खोटलापाल जैबेल कोलावल इन सारे स्कूलों के निरीक्षण के दौरान मैंने जहां नदारद शिक्षक दिखे हैं उनके ऊपर नोटिस जारी कर उनकी जानकारी मांगी है ।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS