संवाददाता – पूरन बघेल
राष्ट्रीय दलित साहित्यकारों का 38 वां सम्मेलन पंचशील आश्रम झड़ोदा गांव दिल्ली-84 मे बस्तर संभाग से 12 विशिष्ट जनों में डॉ जगन्नाथ बघेल, लछिंधर नाग,संजय किशोर दुर्गेश ,मेघ करण मारकंडे ,मंगलूराम नाग ,गोपाल पोयाम ,सुकरा नाग, धनीराम नाग, शंभूनाथ बघेल, सोनू राम कश्यप, नीलू रामनाग सुकमन नाग आदि साहित्यकार ,कवि ,समाज सेवा ,कला अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को राष्ट्रीय अध्यक्ष एस पी सुमनाक्षर और जय सुमनाक्षर के द्वारा नेशनल फैलोशिप अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ।


दलित साहित्यकार सम्मेलन में देश विदेश के साहित्यकार भी शामिल थे और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रांत अध्यक्ष जी आर बंजारे ज्वाला और संरक्षिका सुशीला देवी बाल्मीकि भी उपस्थित थीं।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 54